अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज, सन्तोष कुशवाहा ब्यूरो चीफ बुन्देलखण्ड़ अतर्रा (बांदा) 26 जनवरी 2021, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता रामभवन कुशवाहा ट्राफी बिजेता बने, शाखा प्रबंधक नें ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। मंगलवार गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता रामभवन कुशवाहा को शाखा प्रबंधक नें फूलमालाओं से लाद कर ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक मयंक खरे व सहायक शाखा प्रबन्धक ठाकुर नारायण श्रीवास्तव नें संयुक्त रूप से ट्राफी भेंट किया। शाखा प्रबंधक मयंक खरे नें कहा श्री कुशवाहा बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, समय से टार्गेट पूरा करके चेयरमैन क्लब सदस्य का मुकाम हासिल किया, साथ ही ट्राफी हाशिल कर एलआईसी में अपने सम्मान को बरकरार रखा है।