अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज, कमलेश प्रजापति संवाददाता बदौसा(बांदा) 26 जनवरी 2021, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बदौसा कस्बे में हिन्दू युवावाहिनी के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली गयी। मंगलवार को दोपहर बाद हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विजय उपाध्याय पूर्व प्रधान हडहामाफी के नेतृत्व में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व की भाँति गाजे बाजे के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली कर अमन की एकता और अखण्ता का संदेश दिया गया। इस तिरंगा यात्रा में युवा ब्यापार मंडल भी शामिल रहा। बदौसा उद्योग ब्यापार मंडल के महामंत्री हरीओम बाजपेयी का गुट भी पूरे जोश साथ राष्ट्रीय महापर्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय गीतों और अमर शहीदों के अमर रहे के उद्घोष के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 35 में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में विजय उपाध्याय, शिवा उर्फ शिवप्रसाद, कन्हैया श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, शैलेश माहुले, धीरज श्रीवास्तव, हरीओम बाजपेयी महामंत्री ब्यापार मण्डल बदौसा,अतर्रा पं0 आनन्द गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें सिरकत किया।