अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज, हरप्रसाद विश्वकर्मा संवाददाता कालींजर (बांदा) 08 जनवरी 2021। बांदा जिले की नाथूपुर ग्राम पंचायत में गड्डिहा रोड़ से राकिशोर कुशवाहा के दरवाजे तक बनवायी जा रही सीसी रोड़ में जिला पंचायत के ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उडाई जा रही है। ग्रामीणों नें जिलाधिकारी बांदा से जनहित में कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि बांदा जिले की नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत नाथूपुर में गड्डिहा रोड़ से रामकिशोर कुशवाहा के दरवाजे तक जिला पंचायत बांदा द्वारा 5 लाख की लागत से बनवायी जा रही सीसी रोड़ में मानक की धज्जियां उड़ा कर ठेकेदार करा रहा है। रामप्रसाद कुशवाहा नें बताया कि रोड़ को मानक के विपरीत बालू की जगह क्रेशर की डस्ट से बनाया जा रहा इतना ही नहीं बालू, गिट्टी और सीमेंट के मिश्रण में 10 :1 का मसाला प्रयोग कराया जा रहा है। 10-10 तसला गिट्टी व बालू की जगह डस्ट और एक तसला सीमेंट मिलवा कर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीण रामकिशोर, रामप्रसाद कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा आदि नें जिलाधिकारी बांदा से मानक के अनुसार रोड़ बनवाने की मांग की है।