अरुणोदय उत्कर्ष न्यूज, राजकरण कुशवाहा ब्यूरो चीफ सतना (मध्य प्रदेश) 02 नवम्बर 2020-मध्य प्रदेश के सतना जिले के सभापुर थाने के सामने बरखेड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने अतुल यादव की हत्या के मामले में थाने का घेराव कर चक्का जाम किया। बरखेड़ा ग्राम निवासी अतुल यादव कि कल 01 नवम्ब 2020 बरहा में संदिग्ध अवस्था में मिली थी लाश पुलिस में शव जप्त कर पीएम हेतु पहुंचाया गया था मर्चूरी और आज मृतक के परिजनों ने बडखेरा ग्राम निवासी उमेश गौतम पर हत्या का आरोप लगा कर ग्रामीणों के साथ सभापुर थाना पहुंच किसानों ने थाना का घेराव कर चक्का जाम किया। पुलिस पर हत्या आरोपियों को संरक्षण देने और हत्या को सड़क हादसा बताने के परिजन लगा रहे आरोप।थाने के घेराव कोटर थाना प्रभारी एसपी चंदेल व जैतवारा प्रभारी एन पी मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंचे मझगवां एसडीएम एच.के. धुर्वे व चित्रकूट एसडीओपी प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव चौक से मृतक के परिजनों से चर्चा किया। मृत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।